रायवाला: हाईवे पर लगी ट्रैफिक लाइट कर रही है राहगीरों को भ्रमित

खबर शेयर करें -

रायवाला : कुछ दिनों पहले रायवाला बाजार में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए देहरादून_हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई । लेकिन ये लाइट्स राहगीरों को भ्रमित कर रही हैं जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

आपको बता दे कि यहां पर ऋषिकेश से हरिद्वार व रायवाला कैंट से हाईवे की तरफ की लेन पर सिग्नल देने वाली लाइटें तो काम कर रही हैं, लेकिन हरिद्वार से ऋषिकेश व देहरादून की तरफ वाली लेन पर लगी लाइटें खराब हैं। अब जैसे ही रायवाला कैंट की तरफ से आने वाले वाहनों को हरी लाइट मिलती है, तो वह हाईवे की तरफ चल पड़ते हैं, लेकिन सामने वाली लाइन पर ट्रैफिक नहीं रुकता क्योंकि उस लेन का ट्रैफिक सिग्नल तो खराब है। इससे राहगीर के लिए कन्फ्यूजन की स्थिति हो रही हैं। बुधवार को पूरे दिन इसी तरह ट्रैफिक चला। जब से यहां ट्रैफिक लाइट लगी तब से वह ज्यादातर दिन खराब ही रही।

पास में ही थाना रायवाला है, जहां पर रोजाना वाहनों की चैकिंग होती है और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालो के चालान करने के साथ ही उनको नियमों के पाठ पढाये जाते हैं।

सवाल यह उठता है कि यदि खराब ट्रैफिक सिग्नल की वजह से कोई दुर्घटना हो जाए, तो उसका जवाबदार कौन होगा।