कलश यात्रा के साथ रायवाला होशियारी माता मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

खबर शेयर करें -

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को होशियारी माता मंदिर के प्रांगण से बड़े धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में महिलाएं पीली व लाल साड़ी धारण किए सम्मिलित हुईं। ढोल बजाओं के साथ शिव मंदिर चौक से निकल कर वापिस कथा स्थल होशियारी माता मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान से कलश स्थापित किए गए।

 मनुष्य को अपने कई जन्मों के पुण्यों के प्रताप से भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यही सौभाग्य रायवाला क्षेत्र वासियों को प्राप्त हो रहा है। प्रतीत नगर होशियारी माता मंदिर स्थल में भागवत कथा 22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जा रही है। भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होशियारी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा किशोरी कृपा ट्रस्ट के तत्वधान में रायवाला समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है।भागवत कथा व्यास बृज बिहारी शर्मा जी द्वारा सुनाई जाएगी। कलश यात्रा मे माता बहनो सहित ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया।

इस अवसर पर सुभाष भट्ट, , गोविंद अधिकारी, ऋषिराम शर्मा, अनिल डबराल, किशन उनियाल,मंजू पाठक, सरस्वती अधिकारी, कमलेश भंडारी, बबिता रावत, मानसी डबराल, लक्ष्मी डंगवाल, दुर्गा देवी, बीना बंगवाल, लीला शर्मा, भवानी शर्मा, सुनील नेगी, मीना देवी, मुन्नी रावत, शोभा बडोला, रमा कुकशाल, ममता पंत एवम् अन्य मौजूद रहे।