राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय में “डिजिटल मीडिया के लिए चुनौतियां और संभावनाओ” पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -
https://www.facebook.com/100063867858521/posts/pfbid02pwKWZXicZWpdC8mMZzubBgSvLctCnagV2axVqdST1q6As2h4anK8Kys5bQtUtYPbl/?app=fbl

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता : भारतीय परिपेक्ष्य में चुनौतियां और संभावनाएं पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

बुधवार को धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में प्रिसिपल प्रो. राजेश उभान और पत्रकारों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया छात्र- छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना भी गाया गया इस मौके पर कॉलेज परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्रभारी डा. सृचना सचदेवा ने विषय का परिचय कराते हुए विचार गोष्ठी को ओपन किया।

कुमाऊ विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जन संचार की प्राध्यापिका डा. पूनम बिष्ट और बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के डा. ए के सिंह विशेषज्ञ के तौर पर विचार गोष्ठी से ऑनलाइन जुड़े। दोनों ने डिजिटल मीडिया के मेरिट और डिमेरिट के साथ इससे जुड़ी संभावनाओं और चुनौतियों को विस्तार से रखा।इसको लेकर सिस्टम की चिंता और इसे एक व्यवस्था के तहत लाने को पिछले कुछ सालों में बने कानूनों के बारे में जानकारी दी। दोनों प्राध्यापकों ने इस बात पर जोर दिया कि जिजिटल मीडिया की संभावनाओं के दोहन में जिम्मेदारी का भाव पर प्रमुख रूप से शामिल होना चाहिए। ताकि इसे विश्वसनीय स्वरूप मिल सकें।

प्रिंसिपल प्रो. राजेश उभान ने मीडिया कर्मियों और उन्होंने कहा कि पत्रकार तमाम विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वाहन कर रहे हैं।अब समय आ गया है कि समाज भी पत्रकारों के प्रति अपने दायित्व समझे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों की बेहतरी के लिए भी सरकार के स्तर से प्रयास होने चाहिए।

पत्रकार सुदीप पंचभैया, वाचस्पति रयाल, राजेश रावत, राजेंद्र गुसाईं, हिमांशु जोशी ने पत्रकारिता के छात्र/छात्राओं के सम्मुख अपने अनुभव साझा किए।पेशे में धरातल पर आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। समाज और सिस्टम के मीडिया के प्रति मौजूदा रवैए को भी वर्किंग जर्ननिस्ट ने सामने रखा।

इस मौके पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के प्राध्यापक डा. विक्रम बर्त्वाल ने प्रेस दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर पत्रकारिता के छात्र छात्राओं को निबंध, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।

डा. सृचना सचदेवा को डिजिटल मीडिया के विस्तार, चुनौतियों और इसमें रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया।

इस मौके पर डा. हिमांशु जोशी, डा. यूसी मैठाणी, डा. संजय महर, डा. विजय प्रकाश भटट, डा. ज्योति शैली, डा. जितेंद्र नौटियाल, डा. राकेश नौटियाल, विशाल त्यागी, शिशुपाल रावत आदि मौजूद थे।