राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को यातायात पुलिस लाइन से यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी। इस रैली को एसपी देहात एसके सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ठ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ने रवाना किया।
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रूड़की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को यातायात पुलिस लाइन से यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी। इस रैली को एसपी देहात एसके सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ठ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ने रवाना किया।
यातायात जागरुकता रैली ट्रैफिक पुलिस लाइन से आरंभ होकर सिविल लाइन जादूगर रोड, रुड़की टॉकीज, सिविल, लाइन,मैन बाजार,रामपुर चुंगी, रामनगर चौक, बीएसएम तिराहा, गोल चौक, एसडीएम चौक, से वापस ट्रैफिक पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान रैली में शामिल यातायात पुलिस ,सीपीयू , परिवहन निगम के कर्मचारियों व एनसीसी के छात्र-छात्राएं लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दे रहे थे। साथ ही नियमों से संबंधित छपी पर्चियां भी लोगों को बांटे। रैली में शामिल छात्र लोगों को बता रहे थे कि बिना नंबर की गाड़ी नहीं चलाएं, हेलमेट अवश्य लगायें, चारपहिया गाड़ी वाले सीट बेल्ट का उपयोग करें, गाड़ी के मूल कागजात-मूल लाइसेंस लेकर चलें, ट्रिपल लोड नहीं चलें, बिना ऑथोराइजेशन पेपर के दूसरे की गाड़ी नहीं चलाएं, शराब पीकर कतई गाड़ी नहीं चलाएं तथा बाइक में हैंडिल लॉक के साथ स्टैंड लॉक भी करें। सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से आरंभ हुआ, जो आगामी 15 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि में यातायात जागरुकता संबंधी अलग-अलग कार्यक्रम भी स्कूल-कॉलेज लेवल पर कराये जायेंगे। हर दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मौके पर एसपी देहात एसके सिंह सीओ रूडकी चन्दन सिंह बिष्ठ यातायात प्रभारी निरीक्षक अकरम खान यातायात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना के अलावा यातायात परिवहन निगम के कर्मचारियों सहित शिक्षक मौजूद रहे