सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचने के लिए समस्या का समाधान अवश्य होना चाहिए -राजेंद्र विक्रम सिंह पवार
नरेन्द्र नगर -राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितम्बर के अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक दुस्प्रभाव पर जन जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गयाI
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार और कॉलेज के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने संयुक्त रूप से किया I ‘सिंगल यूज प्लास्टिक के दुस्प्रभाव’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने बहुत ही सरल और व्यवहारिक तरीके से प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों से आगाह करते हुए कहा किअब बिना समय गवाए इस समस्या का निदान आवश्यक है, इसके लिए उन्होंने दैनिक जीवन में प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपडे या जूट से बने बैग, रिसाइकल होने वाले डिस्पोजल समग्री के उपयोग की वकालत की।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोo उभान ने छात्र/छात्राओं को बताया कि आज प्लास्टिक कचरा प्रदूषण का प्रमुख कारण बन गया है जिससे हमारी जीवनदायनी नदियाँ,प्राकृतिक जल स्रोत, सभी प्रदूषित होते जा रहे है, प्लास्टिक कचरे के ढेरों से निकलने वाली जहरीली गैस पर्यावरण को दूषित कर पृथ्वी पर जीवन का संकट पैदा कर रही हैI अत: समय रहते इसे अपनी समूहिक जिम्मेदारी समझते हुए जन जागरूकता के जरिये अपने जल, जीवन और जमीन को बचाना होगा हैंI जन जागरूकता रैली तहसील प्रांगण से शुरू नंदी बैल चौक मुख्य बाजार और पुलिस चौकी होते हुए नगर पालिका टाउन हाँल में पहुंचीI जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण पर एक गोष्टी आयोजित की गयीI ‘सिंगल यूज प्लास्टिक के दुस्प्रभाव’ जागरूकता रैली में छात्र/छात्राएं हाथों में उक्त विषय से सम्बंधित पोस्टर, स्लोगन और नारे लिखी तख्तियां प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक हटाना, लक्ष्य हमारा, प्लाटिक हटाओ, धरती बचाओ, प्लास्टिक हटाना, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का अहम प्रयास किया गयाI
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी, डॉo संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि भारत हर वर्ष 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के रूप में मनाता है जिसकी शुरुआत हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के शताब्दी वर्ष 1969 को की गयी थीI जिसका मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवा छात्रों का व्यक्तित्व और चारित्रिक विकास करना हैंI इस अवसर पर एनएस एस इकाई के स्वंसेवको द्वारा आशा किरण सेवा आश्रम नरेन्द्र नगर में स्वच्छता कार्यक्रम एवं इसमें रह रहे निराश्रित लोगों को खाद्य एवं फलाहार वितरित किये गये। कार्यक्रम में डॉo विक्रम सिंह बर्त्वाल, अजय,भूपेंद्र, विशाल त्यागी, और शहर के आमजन के साथ सभी स्वंसेवक विशेष रूप से उपस्थित रहे।