रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो चोर-ऐसे देते थे घटना को अंजाम
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो चोर-ऐसे देते थे घटना को अंजाम
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बैटरी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की तीन बेटियों के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात्रि के समय सड़क किनारे व्यापारियों में खड़े रिक्शा एवं अन्य वाहनों से बैटरी चोरी की घटना प्रकाश में आ रही थी। इस संबंध में कोतवाली में दो मुकदमे भी दर्ज किए गए थे। घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। उप निरीक्षक अंकुर शर्मा को मुखबिर ने सूचना दी कि जो व्यक्ति कुछ बैटरी लेकर ग्रीन पार्क कॉलोनी में बेचने के लिए खड़े हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी की तो बैटरियों के साथ खड़े युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम जावेद उर्फ डॉक्टर पुत्र अब्दुल कयूम निवासी बंदा रोड रुड़की एवं अमीर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवास इस्लाम नगर रुड़की बताया गया है। आरोपियों के पास से तीन बैटरी बरामद की है। घटना का खुलासा करने वाली टीम मे कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा,कांस्टेबल लईक अहमद, रामवीर, सचिन और नीरज शामिल रहे