रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल व कार्यकर्ताओं ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी गोलीकांड के शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने आंदोलनकारियों के बलिदान पर प्रकाश भी डाला।
शुक्रवार को रेलवे रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहीदों ने इस राज्य के लिए मां की ममता, बहन की राखी परिवार का सुख-दुख छोड़ हंसते-हंसते प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए अत्यधिक गर्व के क्षण होते हैं, आने वाले पीढ़ी हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए शहीदों से जुड़े कार्यक्रम हर वर्ष मनाएं जाएंगे।
डा. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है एवं शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। डा. अग्रवाल जी ने कहा कि शासन-प्रशासन, मंत्रिमंडल एवं संगठन जनता सभी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। शहीदों के परिवारों का दुख हम सभी का दुख है।
डा. अग्रवाल जी ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर चहुमुखी विकास को सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य आंदोलनकारी शहीदों के बल पर ही राज्य का गठन हो पाया है। जिन शहीदों के बल पर राज्य का निर्माण हुआ है उन शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखण्ड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, महामंत्री सुमित पंवार, जयंत शर्मा, संजय व्यास, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उषा जोशी, ब्रजेश शर्मा, राजपाल ठाकुर, सचिन अग्रवाल, रूपेश गुप्ता, अनिता तिवाड़ी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, पार्षद राजेश दिवाकर, संजीव पाल, देवदत्त शर्मा, संजीव सिलस्वाल, राजीव कालड़ा, आशुतोष शर्मा, सुधा असवाल, मोनिका गर्ग, चंदू यादव, सुजीत यादव, राहुल दिवाकर, राधे जाटव, त्रिलोक परमार, जगावर सिंह आदि उपस्थित रहे।