रोटरी दिवास ने तीन बेहतरीन प्रोजेक्ट से किया साल का समापन
ऋषिकेश:2022 को यादगार बनाने के लिए साल के आखिरी हफ्ते में रोटरी दिवास द्वारा लगातार तीन प्रोजेक्ट( हैट्रिक) आयोजित किए गए।
1 .22 दिसंबर को क्लब के सदस्य द्वारा शिवानंद गौशाला में 100 गायों के लिए 5 कुंटल चारे की व्यवस्था की गई ।
2 . 23 दिसंबर को किसान दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा 2 परिश्रमी किसानों को उनके खेत पर जाकर सम्मानित किया गया एवं टिफिन बॉक्स दिए गए साथ ही इसी दिन सरस्वती विद्या मंदिर में हमारे अन्नदाता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
3. दिनांक 24 सितंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन सिटी मैक्स हॉस्पिटल के डॉ0 रो0 संदीप रैना एवं रो0 डॉ0 शुभांगी रैना की स्पीच से संयुक्त रूप से रोटरी ऋषिकेश के साथ रोटरी दिवास द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ शुभांगी रैना ने बताया कि उनके हॉस्पिटल ‘सिटी मैक्स’ में “ज्योति स्पेशल स्कूल” के बच्चों की फिजियोथैरेपी की व्यवस्था बिल्कुल फ्री की जाएगी। जिसका बच्चों व टीचर्स ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों क्लब द्वारा बच्चों को स्टेशनरी, स्नैक्स, कलर्स इत्यादि के पैकेट वितरित किए गए।