लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नीम बिच पर गंगा नदी में डूबे गुमानीवाला के 3 किशोर, सर्च अभियान जारी

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए अलग-अलग जगह पर 5 लोग गंगा में डूबे, पुलिस का सर्च अभियान जारी, जल स्तर बढ़ने के कारण सर्च अभियान में हो रही है दिक्कत परेशानी, तीन बच्चे गुमानीवाला के रहने वाले नीम बीज पर डूबे, वही दो लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर डूबे, एसडीआरएफ और जल पुलिस का सर्च अभियान जारी है।


उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर काफी बढ़ रखा है । कावड़ यात्रा भी चल रही है। भारी मात्रा में लोग लक्ष्मण झूला, राम झूला ,स्वर्ग आश्रम में घूमने के लिए आ रहे हैं ।बता दें कि दोपहर गुमानीवाला से 6 लड़के नीम बीच पर नहाने के लिए आए थे। तीन दोस्त ऊपर बैठे फोटो वीडियो बना रहे थे। बाकी के 3 साथी तैरने लगे। अचानक तीनों का संतुलन बिगड़ गया और गंगा में बहने लगे। दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है ।जल स्तर बढ़ने के कारण काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी में डूबने वालों बच्चों का पहचान आर्यन, प्रतीक और वत्सल के रूप में हुई। तीनों गुमानीवाला के रहने वाले हैं। वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अलग-अलग घाटों पर दो अन्य लोगों के भी बहने की सूचना पुलिस द्वारा दी गई है। दोनों के बारे में पता नहीं चल पाया है ।पुलिस जल पुलिस एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।