लक्ष्मण झूला के व्यापारियों पर गहराने लगा है आजीविका का संकट।
ऋषिकेश : कॉविड के कारण लोक डाउन के चलते लक्ष्मण झूला उभरा ही नहीं था तभी लक्ष्मण झूला पुल बंद करवा दिया गया। इस साल लक्ष्मण झूला में व्यापारियों के चहरे खिले सबसे ज्यादा पर्यटक लक्ष्मण झूला पहुंचे। लेकिन लक्ष्मण झूला पर भार न पड़े प्रशासन ने पुल बंद करवा दिए। जिस वजह से पर्यटकों को तो परेशानियां झेलनी पड़ी लेकिन इनके साथ साथ व्यापारियों पर भी आजीविका का संकट गहराने लग गया है। व्यापारियों का कहना है कि उनका बिजनेस चौपट हो चुका है।
उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा लक्ष्मण झूला पुल प्रशासन द्वारा बंद कर दिए जाने के कारण स्थानीय व्यापारियों को आ रही समस्या के संबंध में चर्चा की गयी।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि शासन व प्रशासन को यथाशीघ्र लक्ष्मण झूला पुल से सीमित संख्या मे आवागमन की सुविधा शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को भरोसा दिया कि उत्तराखंड जन विकास मंच हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ है और मंच द्वारा उन्हें हर तरह का सहयोग दिया जाएगा. इस अवसर