लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी म्यूच्योर होने के नाम पर धोखाधड़ी

खबर शेयर करें -

Uttrakhad times/Dehradun/8/06/21:

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी म्यूच्योर होने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी  पॉलिसी करवाकर  पैसे हड़पने का काम किया करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर 18,56,569 रु, हड़पने वाला शातिर आरोपी पर  मुकदमा दर्ज किया. वही राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड देहरादून थाना कैंट में लिखित सूचना दी कि अज्ञात आदमी ने  विरेंद्र प्रसाद कोटनाला से षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी की .जिसमें  से एसबीआई इंश्योरेंस पॉलिसी म्यूच्चोर होने के नाम पर 18,56,569 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाये. पॉलिसी पूर्ण होने पर जमा धनराशि वापस नहीं की .जिसकी सुचना पुलिस को दी .जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया.

आपको बता दे कि धोखाधड़ी के  इस मामले में  जांच  करते हुए  6 जून 2021 को रंजन कुमार  यादव पुत्र महेश प्रसाद यादव निवासी  सारन (छपरा) बिहार हाल  , साउथ दिल्ली को जामिया नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रंजन कुमार यादव बैंक में खाता खुलवाना और  बैंक ऑफ बड़ौदा का एजेंट के रूप में बैंक में जनधन खाता खोलने एवं मनी ट्रांसफर करने का काम करता है .

रंजन  कुमार यादव गरीब  लोगों का जन धन खाता खोलकर और फिर लोगों से ऑनलाइन जालसाजी करके लोगों का पैसा धोखाधड़ी पूर्वक हड़प करते हुए धनराशि को जनधन के माध्यम से खोले गए खातों में ट्रांसफर करता था और फिर बाद में खाताधारक को बुलाकर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा कर बायोमेट्रिक तरीके यह (ईपीएस )से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा कर निकाल लेता था। इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया कि आरोपी  ने एक व्यक्ति का खाता खुलवा कर उसमें धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति का पैसा ट्रांसफर करवा कर फिर उस पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करना पाया गया आरोपी के साथ अन्य लोग भी है जो ऐसी वारदात को अंजाम देते है जिनके संबंध में अलग से जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

 रंजन कुमार यादव के कब्जे से एक लैपटॉप 2 एंड्राइड मोबाइल ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आईडी, बैंक पासबुक जनधन योजना कार्ड ,चेक बुक फोटो व मोहर तथा विभिन्न लोगों के पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा 11 नई बैंक पासबुक बैंक ऑफ बड़ौदा व तीन पुरानी बैंक पासबुक तथा तीन मोबाइल सिम अनयूज़्ड एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज बरामद हुए ।