लाईन पुलिस ने किया पचास हज़ार की लूट का खुलासा,तीन गिरफ्तार,दो की तलाश जारी सिविल लाईन पुलिस ने किया पचास हज़ार की लूट का खुलासा,तीन गिरफ्तार,दो की तलाश जारी

खबर शेयर करें -

रूड़की रिपोटर इरफ़ान एहमद
सहसंपादक अमित मंगोलिया
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पचास हज़ार की लूट ले खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को लूटी गई चालीस हजार की नगदी भी बरामद हुई है। 21 जु लाई को ग्रीनपार्क निवासी रमुरसलीन से बदमाशों ने पचास हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही लूट का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने रामपुर चुंगी निवासी सलमान पुत्र अखलाक,खेलपुर निवासी अब्दुल्लाह उर्फ बंटी, इमलीखेड़ा निवासी बृजेश उर्फ बॉबी पुत्र हरपाल को सोलानीपार्क से गिरफ्तार किया है जबकि पकड़े गए बदमाशों में उनके दो साथियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है जिनमे बंधा रोड़ माहिग्रान निवासी रिज़वान पुत्र फयाज और सनव्वर उर्फ नीनू पुत्र भूरा की सरगर्मी से तलाश है।लूट की तमामं योजना शातिर बदमाश सलमान ने ही बनाई थी