लायंस क्लब डिवाइन द्वारा आयोजित दिवाली मेले में मुख्य फैशन शो, ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस कपल और लजीज व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित दीपावली मेला श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ।

रविवार शाम को मेले का शुभारंभ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया।एक तरफ लोक गीत संगीत लोक गीतों का आनंद ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ बच्चे झूला झूलते नजर आ रहे थे और अन्य लोग अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ ले रहे थे। मेले में लगे स्टॉल्स पर। मेले में रंग बिरंगी लाइटों ने अपनी अलग ही छटा बिखेर रखी थी जिसे देखते ही बनता था।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं जिस मे विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों का संगम होता है। तथा नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बावजूद लोगों का मेले में बड़ी संख्या में यहां आना बताता है कि अब भी मेला मुख्य आकर्षण है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सदा से सकारात्मकता के कार्य के लिए प्रसिद्ध है। आशा है क्लब जन सेवा के कार्य करता रहेगा।

क्लब अध्यक्ष रजत बोला ने बताया कि आज के मुख्य आकर्षण हेल्दी बेबी शो, जूनियर व सीनियर वर्ग में सोलो डांस, जूनियर व सीनियर ग्रुप में ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस बेस्ट कपल आदि शामिल रहे। इसके अलावा मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा। जिसमें देहरादून व दिल्ली से आई मॉडल्स ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। जिसमें मुख्य रुप से भारतीय वैवाहिक परिधान रहे। मेले की समाप्ति पर लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल, दूसरा महिलाओं के लिए इयररिंग्स, तृतीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन, पंचम पुरस्कार कोयरफिट मैट्ट्रेस रहे।

उन्होंने बताया कि इनाम को 7 दिन के भीतर क्लब से प्राप्त किया जा सकता है।मेले में हर घंटे बच्चों को साइकिल दी गई । साथ ही साथ एलेक्सा तथा स्मार्ट वॉच व क्वेश्चन-आंसर राउंड में बच्चों को व उपस्थित महिलाओं को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का चांदी का सिक्का भी दिया गया।मेले में आई विभिन्न कंपनियों ने मेले के दिन विशेष रूप से अपने उत्पादों पर व कंपनियों के सामानों पर विशेष छूट का प्रावधान किया था।खाने में देहरादून व हरिद्वार से आए हुए लजीज स्टाल्स भी थे। जिसमें नए-नए प्रकार के व्यंजनों का स्वाद उपस्थिति लोगो ने लिया।

इस अवसर पर निशांत मलिक, अलक्षेंद्र विज्ञानी, संतोष पैन्युलि, सावन वर्मा, राजेश धींगड़ा, केशव मोहन अग्रवाल, एल एस चौहान, नितिन जिंगन, लायन रजत भोला, लायन मोहित गनेड़ीवाला, लायन घनश्याम डन, कार्यक्रम संयोजक लायन महेश किंगर, लायन ललित मोहन मिश्र, लायन नवीन गांधी, आशु ढंग, मुकेश अग्रवाल, किशोर मेहता, विनोद बिष्ट, जगमीत सिंह, शिवम अग्रवाल, उमा किंगर, डॉक्टर कमलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।