लायंस क्लब रॉयल के ड्रीम प्रोजेक्ट पांच रूपये में भोजन योजना का मेयर ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- हर गरीब ना रहे भूखा आत्मसम्मान के साथ खाए खाना। इसी सोच के साथ लायंस क्लब रॉयल ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आज से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जरुरतमंद लोगों के लिए पांच रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना का शुभारंभ कर दिया। हरिद्वार रोड़ पर सब्जी मंडी के सामने क्लब की रसोई से बने स्वादिष्ट भोजन से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। क्लब की महत्वकांक्षी योजना की शहर की विभिन्न संस्थाओं ने खुले दिल से प्रशंसा की है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में समाजसेवा के जरिए एक विशिष्ट पहचान कायम कर चुके लायंस क्लब रॉयल ने लोगों को आत्मसम्मान के साथ भोजन करने के लिए महज पांच रूपये में भोजन की थाली परोसने की शुरूआत कर दी है। सोमवार की दोपहर क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंची नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने इस अवसर पर कहा कि किसी जरूरतमंद को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनित कार्य है ।

क्लब की यह योजना उन सैकड़ों लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो भूख से बिलखने पर दर दर भटकते को मजबूर थे।आत्मसम्मान के साथ भोजन पाना सबसे महत्वपूर्ण है ।क्लब के इस प्रयास से अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।क्लब के अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि प्रत्येक दिन क्लब के जनसेवार्थ खोले भोजनालय से राजमा चावल,कढ़ी चावल ,दाल चावल परोसा जायेगा।आने वाले समय में जरुरतमंदों के लिए शुरू की गई भोजन थाली के मेन्यू में और भी वृद्वि की जायेगी।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक लविश अग्रवाल, सुशील छाबड़ा,सचिव मंयक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुमित चोपड़ा, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा,अभिनव गोयल,अरविंद किंगर,अतुल जैन,प्रतीक कालिया,ललित जिंदल, धीरज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल आदि मोजूद रहे।