लिव-इन रिलेशनशिप पड़ा महंगा,प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

देहरादून: मुजफरनगर के निवासी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी।
राजधानी देहारादून के प्रेमनगर के 7 विंग के इलाके का है जहाँ रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने युवती की हत्या कर दी और कमरे में युवती के शव को लहूलुहान हालात में छोड़कर थाने पहुचा।
हत्यारोपी युवक ने प्रेमनगर थाने पहुँचकर अपने जुर्म का इकबाल किया जिसके बाद देहरादून पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी, देर रात मौके पर एफ़एसएल टीम को बुलाया गया,, युवती का शव लहूलुहान हालत में कमरे में मिला प्रथमदृष्टया युवती की हत्या गला दबाकर की गई है और किसी धारधार हथियार से युवती के सर पर वार किया ।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका के साथ सितंबर 2021 से रिलेशनशिप में साथ में रह रहा था. सोनिया बात-बात पर एग्रेसिव हो जाती थी और उसे परेशान करती रहती थी. मुझे शादी नहीं करने दे रही थी. जिसकी वजह से मैंने दोपहर दो बजे के आसपास उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस सुमित को लेकर उसके किराये के मकान पर मोहनपुर पावर हाउस प्रेमनगर पहुंची. इस दौरान युवती का शव फर्श पर पड़ा हुआ था.
वहीं, इस मामले पर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे मुजफ्फरनगर के रहने वाले सुमित ने बताया कि उसने साथ रह रही युवती सोनिया की हत्या कर दी है. इस पर पुलिस सुमित को लेकर उसके किराये के मकान पर पहुंची. युवती का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जा रही है, कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
