वर्चुुअल बैठक मे होंगें भारत चीन आमने – सामने

खबर शेयर करें -

पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (LC) पर भारत और चीन के बीच तनाव के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिंगफिंग एक वचुअल बैठक की जाएगी .

हालांकि जब दोनों देशों की सेनाये  एलसी पर  ठंड की शुरुवात से पहले सैन्य वापसी का रास्ता निकलने की कोशिश मे लगी है ऐसे मे मोदी और चिंगफिंग एक मंच पर अपनी -अपनी बात साझा करेंगे .

21-22 नवंबर 2020 को समूह -20है देशों की शिखर सम्मेलन होने वाली है . उसमे दोनों नेताओं के भाषण को बहुत महत्वपूर्ण माना जा  रहा है.