विजयदशमी के दिन नाव घाट पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का किया गया दहन हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद। देखिए वीडियो
ऋषिकेश: विजयदशमी पर नाव घाट पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले दहन किए गए जिसमें भारी की संख्या में लोग ऋषिकेश से ही नहीं हरिद्वार, देहरादून और पर्यटक भी पुतले दहन होते हुए देखने आए।
बुधवार को कोरोना के बाद रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले दहन किए गए हर वर्ष की तरह सबसे प्रसिद्ध स्थल त्रिवेणी घाट पर विजयदशमी के दिन रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले दहन किए जाते थे लेकिन इस वर्ष त्रिवेणी घाट पर पानी आगे तक बढ़ा हुआ था जिसके कारण नाव घाट पर रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को दहन करना पड़ा लेकिन इसको लेकर लोगों में उत्साह को लेकर कोई मायूसी नहीं दिखी हजारों की संख्या में लोग नाव घाट पर भी आए और रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतले दहन होते हुए देखें।
सुभाष दशहरा क्लब द्वारा हर वर्ष यह दशहरा का कार्यक्रम मनाया जा रहा है जो कि इसकी शुरुआत रामलीला से होती है या बनखंडी में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही प्रारंभ हो जाता है और अंतिम दिन भगवान और रावण भयंकर युद्ध के पश्चात में राम असत्य पर सत्य की जीत होती है उसके बाद रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाता है।
विजयदशमी में नाव घाट पर का आयोजन सुभाष दशहरा क्लब के द्वारा किया गया। सभी सदस्यों ने इस मेलें को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। दशहरा मेलें में क्लब के राहुल शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, दिनेश, पंकज जायसवाल, विश्वाश जोशी, शिखर शर्मा, साकेत शर्मा,ब्रिज पोखरियाल, शुभम शर्मा, गोपाल पाण्डेय, अनिरुद्ध शर्मा, मोहित शर्मा, दीपक, गौरव यादव,शैलेश रावत,विजय सिंघल,वशीकरण शर्मा,संजय शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, हीरालाल शर्मा, सोमू, गिरीश, भट्टी, शिवा, आदि मौजूद रहे ।