विधानसभा अध्यक्ष ने हरीधाम क्षेत्र की समस्याओं का समाधान को लेकर दिया आश्वासन

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/  15 अक्टूबर । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला के हरीधाम निवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पर भेंट कर हरीधाम की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरीधाम क्षेत्र मे नालियों का निर्माण किया जाए एवं उन नालियों को राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बनाए गए नाले में मिलाया जाए।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने हरीधाम क्षेत्रवासियों को समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि गुमानीवाला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आंतरिक मार्गों का जाल बिछाया गया है जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो रही है।उन्होंने कहा है कि गुमानीवाला ग्राम पंचायत के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए भी व्यापक स्तर कार्य योजना बनाई गई है साथ ही धरातल पर भी अनेक कार्य चल रहे रहे है।उन्होंने कहा कि एमडीडीए के माध्यम से पथ प्रकाश व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्र जगमग है जबकि विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्गों के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है।

श्री अग्रवाल ने हरीधाम से आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में विधिवत नालियों का निर्माण किया जाएगा और नालियों को राष्ट्रीय मार्ग द्वारा बनाए गए नाले में ही मिलाया जाएगा ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे ।

ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री रवि शर्मा, पिंकेश जैन, प्रकाश पंत, बाल किशोर त्यागी, ज्ञान सिंह रावत, उमाकांत वर्मा, शिव सिंह, महेश शर्मा , नंदकिशोर राजपूत, नीरज गुप्ता आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।