विधानसभा भर्ती की सीबीआई जॉंच हो – जयेन्द्र रमोला

खबर शेयर करें -

दिनांक 29/8/22 को विधानसभा में अपने रिस्तेदारों और नेताओं के चहेतों को ग़लत तरीक़े से नौकरी लगवाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व का
कांग्रेस जनों ने रायवाला चौक में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विधानसभा अध्यक्षीय कार्यकाल में अपने परिवार के लोगों के साथ अपने चहेतों सहित प्रदेश के मंत्रियों, संघ के नेता के परिवार के लोगों को ग़लत तरीक़े से नौकरी लगवाने का काम किया और जैसे ही वित्त मंत्री का प्रभार लिया उसी दिन इनकी संस्तुति कर यह ज़ाहिर कर दिया कि कहीं ना कहीं इन्होंने आर्थिक फ़ायदे के लिये बैक डोर से इन लोगों को नौकरी देने का काम किया जबकि पात्र लोग आज भी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं परन्तु भाजपा के ये मंत्री ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की नौकरी बेचकर अपने चहेतों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं ।


रमोला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जॉच के आदेश दिए उसका हम स्वागत करते हैं परन्तु जॉंच सीबीआई से करवाई जानी चाहिये साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाना चाहिये ताकि ये जॉंच को प्रभावित ना कर सके ।


रमोला ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार उचित जॉंच नहीं करवायेगी तो हम न्यायपालिका की शरण लेंगे । पूर्व बीडीसी सदस्य गोकुल रमोला व पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार एक के बाद एक घोटालों का पुलिंदा खुल रहा है और जिस तरह से हर घोटाले में मंत्री जी की भागीदारी दिख रही हैं यह साफ तौर पे दर्शाता है और युवाओं के साथ पूर्ण तह से विश्वासघात किया जा रहा हैं।हम राज्यपाल महोदय से माँग करते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।


कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, राव शाहिद अहमद, महिला कांग्रेस ज़िला महासचिव अल्का क्षेत्री, ज़िला उपाध्यक्ष दीपा चमोली, गोकुल रमोला, रवि राणा, पूर्व प्रधान प्रेम लाल शर्मा, उपप्रधान रोहित नेगी, हरिपुर अध्यक्ष मुकेश मनोड़ी, मनोज पंवार, कुंवर सिंह गुसाईं, प्रमोद पंवार, सोबत सिंह, हरभजन सिंह चौहान, किशोर गौर, चंद्र मोहन नेगी, बलदेव नेगी, वीर सिंह नेगी, अजय सिंह, दर्शन सिंह नेगी, नरेंद्र कोठारी, धर्मपाल असवाल, वीर सिंह नेगी, क्षेत्र बहादुर मल, शेर सिंह रांगड़ा,वीरेंद्र प्रधान, विश्वमोहन सिंह राणा, पिंटू प्रजापति, महेंद्र सिंह, चंद्र मोहन, सुधीर कुमार, रवीन्द्र बिज्ल्वाण, पृथ्वीपाल, महेन्द्र कुट्टी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे ।