विधानसभा सत्र को लेकर राजनीति गरमा गई, ‘उत्तराखडियत का अपमान , सरकार मांगे माफ़ी’ ये बोलकर साधा निशाना

खबर शेयर करें -

देहरादून में 9-10दिसम्बर को विधानसभा शीत कालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है , इससे पहले गैरसैंण में सत्र आयोजित करने की बात की गई थी। इसी बात को लेकर राजनीति गरमा गई है जिसको लेकर  हरीश रावत इसे उत्तराखंडियत  का अपमान बता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। जी हाँ  विधानसभा के सत्र को लेकर एक बार फिर राजनीति ने रफ्तार पकड़ ली है, हरीश रावत का कहना है कि अभी तक सत्र को लेकर तिथि व स्थान तय नहीं कर पाई है सरकार को पहाड़ी राज्य होने के बावजूद भी भराड़ीसैंण में ठंड लग रही है इस लिए सत्र से बच रही है। सरकार उत्तराखंड व गैरसैंण के अपमान के लिए राज्य के लोगो से माफी मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री • हरीश रावत ने कहा कि सरकार अपने लिए हुए फैसलो को ही वापस ले रही है जिससे सरकार की हकीकत सामने आ गई गई।