विशाल भंडारे से किया गया श्री रामलीला महोत्सव का समापन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश । रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं मीडिया प्रभारी विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामलीला महोत्सव के अन्तिम दिन में भगवान श्री राम का राजतिलक एवम रामलीला महोत्सव के समापन के शुभ अवसर पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन ।

लोक कल्याण समिति एवं श्री रामलीला कमेटी द्वारा आज मुख्य अतिथियों के क्रम में कनक धनै उजपा नेता, गीता नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य रायवाला , स्थानीय मिडियाकर्मियों के साथ श्री रामलीला महोत्सव में सहयोग करने वाले समस्त कार्यकर्ताओ को पटका पहनाकर , प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया एवम सहयोग प्रदान करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी , मुख्य एवं वरिष्ठ निर्देशक श्री महेंद्र सिंह राणा, नरेश भारती, मंच सज्जक नवीन चमोली, राजेश जुगलान, आशीष सेमवाल , शिवम चमोली, सुनील तिवाड़ी, राजेन्द्र प्रसाद रतुड़ी , मनोज कंडवाल, गंगा बहादुर, रमेश क्षेत्री, गोपाल दत्त सेमवाल, आशीष सेमवाल, सूरज चमोली , जगदीश प्रसाद पंत, रूपेन्द्र राणा , फूल सिंह, सौरभ चमोली, विजय, दीपक, सुनील तिवाड़ी, कर्ण सिंह, त्रिलोक सिंह, उत्तम सिंह , बाबूराम प्रजापति, अरविन्द तिवाड़ी, रेखा थपलियाल, अंजू बड़ोला, देवकी सुवेदी, राजेन्द्र प्रसाद रतुड़ी, बालेन्द्र नेगी, राम सिंह, तबलावादक बिट्टू गुरु जी, हारमोनियम वादक पूरण गुरु जी , ऑक्टोपस वादक अशोक गर्ग, सुधीर साउंड ऑपरेटर , जोगेन्द्र बंसल लाईट ऑपरेटर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।