विश्व पर्यावरण दिवस पर 3 सेवानिवृत्त कर्मियों की स्थापित की गई वाटिका तड़प रही है पानी के बिना। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

आज विश्व पर्यावरण दिवस है इस मौके पर आईडीपीएल के अंदर शिवालिक वाटिका का उत्तराखंड टाइम्स नहीं जायजा लिया 3 सेवानिवृत्त लोगों ने इस वाटिका की स्थापना की यहां पौधे लगाए पेड़ लगाए संरक्षण किया इसलिए 8 सालों से वे मेहनत कर रहे हैं लेकिन आज यह वाटिका दुर्भाग्य से पानी के अभाव में तड़प रही है इसके पौधे सूखने की कगार में है यहां पर औषधि पौधे फल के पौधे और अन्य पेड़ मौजूद है लगभग 20 से ज्यादा किस्म के पौधे और पेड़ यहां पर लगाए गए हैं ।

डॉक्टर सुधीर कुमार जोकि आईडीपीएल लैब से रिटायर है माइक्रोबायोलॉजिस्ट के तौर पर उनके साथ में पीएन दुबे और केसी जोशी जी तीनों ने मिलकर यह वाटिका यहां पर बनाई।अब इन तीनों में से पी एन दुबे का निधन हो गया है अब डॉ सुधीर कुमार और के सी जोशी दोनों ही इस वाटिका को देख रहे है। जहां तहां से पेड़ पौधे लाकर यहां पर लगाए उनका संरक्षण किया लेकिन अब आईडीपीएल प्रबंधन या आईडीपीएल बंद हो गया है ऐसे में कभी भी यहां से जो स्थानीय निवासी हैं उनको क्वाटर खाली करने के लिए कहा जा सकता है या फिर उनको नोटिस दिया गया है ।

ऐसे में कहीं न कहीं यह पेड़ पौधे अब पानी नहीं होने से एक तरफ से सूखने की कगार पर है जोशी ने बताया कि यहां पर लगभग 10 से 12 पेड़ हमने अर्जुन के लगाए हैं उसके अलावा अन्य औषधीय पौधे और अन्य पेड़ों की भी यहां पर हमने पैदावार की है लेकिन अब दुखद है कि हमें पानी यहां पर नहीं मिल पा रहा है बीच में आईडीपीएल से पानी मिला था लेकिन आप फिर पानी यहां पर आपूर्ति नहीं हो पा रही है ऐसे में यह पेड़ पौधे जो कि हमारे बच्चों की तरह है उनको कहीं न कहीं संरक्षण की जरूरत है और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ होंगे पौधे होंगे तो जीवन होगा तो इस बात को चरितार्थ करते हुए यहां पर कहीं न कहीं इन पेड़ों को पौधों को पानी की अब सख्त जरूरत है।