विहंगम योग संस्थान ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में लगाया रक्तदान शिविर, एक दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश 28 अक्टूबर । राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश और सद् गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान शीशम झाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया गया। राजकीय चिकित्सालय के रक्त कोष प्रभारी डॉ मुकेश पांडे के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्थान के संचालक रंजीत कुमार ठाकुर ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान रक्तदान की कमी के चलते हजारों लोगों ने अपनी जाने तक गवा दी है ,जिसे देखते हुए संस्थान ने आज रक्त दान किए जाने का निर्णय लिया।

रंजीत कुमार ठाकुर का मानना था कि 1 यूनिट रक्त दान किए जाने से कई लोगों को बचाया जा सकता है। उनका कहना था कि वर्तमान में रक्त की काफी आवश्यकता है। क्योंकि रक्त नालियों में नहीं, मनुष्य की नाड़ियों में बहना चाहिए, जिससे दुर्घटना के दौरान उसकी सड़क पर होने वाली अकाल मौत से उसकी जान को बचाया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान किए जाने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर का दिन हमारी संस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दिन संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज का पावन जन्म उत्सव भी संपूर्ण देश में मनाया जाता है। और एक दिन संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इसी के चलते यहां भी इस शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसमें संस्था के एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया है।

इस अवसर पर राजेश कुमार, ऋषि गुप्ता, राजीव कुमार, भूपेंद्र यादव ,ऋषिकेश कुमार ,सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।