शहर के पार्कों का महापौर ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश- शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर निगम प्रशासन बेहद संजीदा नजर आ रहा है। महापौर अनिता ममगाई ने शुक्रवार की दोपहर वार्ड संख्या 20 के हनुमंतपुरम क्षेत्र स्थित पार्क सहित वार्ड संख्या 11 के ऋषिलोक कालौनी स्थित पार्क का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बेहद गर्म मौसम के बावजूद शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के लिए निकली महापौर गंगा नगर क्षेत्र के हनुमंतपुरम कालौनी पहुंची और यहां स्थित पार्क का निरीक्षण किया यहां उन्होंने कार्य संतोषजनक पाया।इससे पूर्व उन्होंने ऋषिलोक कालौनी स्थित पार्क का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कई कमियों पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई।
। उन्होंने ने लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने और पार्क के रखरखाव को बेहतर करने के निर्देश दिए।महापौर ने
इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में जो भी सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे है, उन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाए।साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी पार्कों में उगे घास व झाड़ियों को तुरंत काटकर साफ किया जाएगा। सभी पार्कों का उचित रखरखाव हो। पार्कों में बाउंड्री वाल व टूटी ग्रिल को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर कर पार्कों को सुंदर बनाया जाए। उन्होंने निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट तैयार कर देने के निर्देश दिए।महापौर ने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं का सीधे सीधे जुड़ाव उनकी कालौनी में बने पार्क से होता है ।इसलिए उनका सुंदर व आर्कषक होना बेहद आवश्यक है।बताया कि,निगम प्रशासन शहर के तमाम पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहा है।अनेकों पार्कों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है।कुछ में काम जारी है जिन्हें जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा। इस दौरान पार्षद उमा बृजपाल राणा, विजय बडोनी, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, भगवान सिंह पंवार, सहायक अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, je विनय बलोधी, राजकुमारी जुगलान, असर्फी रणावत, बृजपाल राणा, सुचिता रावत, प्रेम दत्त बिजलवान, राम रतन शर्मा, आशीष कुलियाल, अनूप मित्तल, दीपक दरगन, दिनेश रावत, डीपी बिश्नोई, एसपी चोपड़ा, योगेश , नवीन अरोड़ा, उमेश वशिष्ठ, एसएस रावत, उर्मिला , राजेश्वरी, यशोदा उनियाल
आदि मोजूद रहे।