शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने पौधारोपण कर पानी के अभाव में मुरझा रहे पौधों को सींचा, कहा पर्यावरण सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी
रुड़की प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की_ शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज देहरादून रोड़ पर कारागार के समीप लगवाए गए म्यूरल पर पोधारोपण किया , व सौन्दर्यकर्ण के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि केवल पौधरोपण करके ही हम पर्यावरण को स्वच्छ नहीं रख सकते। पौधरोपण के बाद उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है। जिससे ये पौध आगे चलकर पेड़ का रूप लेकर हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें।उन्होने कहा कि ग्लोबल वार्मिग से आज पूरी दुनिया त्रस्त है। इस पर हम सभी को मिलकर इसके बारे में अभी से सोचना होगा।हम धरती से बहुत कुछ लेते हैं परंतु इसके बारे में कभी नहीं सोचते। कहा कि स्वच्छ पर्यावरण तथा प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण से ही धरती पर पर्यावरण संतुलन बनाकर रख सकते हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार संदीप शर्मा आदित्य चौधरी प्रवीण कुमार राहुल शर्मा मयंक मेहंदी रत्ता विक्रांत त्यागी,सुबोध वर्मा संजीव कुमार सुधीर कुमार गगन शर्मा आशीष कपूर प्रवीण गर्ग, संदीप धीमान राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे