शिव मंदिर में मंदिर प्रबंधक एवं स्थापक श्री जगदीश लाल शर्मा द्वारा गरीब लोगो व बच्चों को किया भोजन वितरण
सम्पादक पीयूष वालिया
सहसम्पादक अमित मंगोलिया
आज पांचवें दिन भी करो ना वायरस के चलते हुए श्री प्राचीन मनोकामना लोगों को भोजन वितरण कराते हुए और साथ में उनके सुपुत्र श्री विशाल शर्मा एवं भोला कश्यप आकाश शर्मा मोनू प्रजापति प्रेम ठाकुर अजय लोधा शंकरलाल सुनील गुप्ता सेठू प्रजापति बबलू शर्मा आदि उपस्थित रहे सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है कि ऐसी खतरनाक बीमारी है चलते हुए सभी को अपनी तरफ से गरीब लोगों के लिए भोजन व्यवस्था करानी चाहिए जिससे किसी की हानि ना हो जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र निवेदक श्री जगदीश लाल शर्मा श्री प्राचीन मनोकामना शिव मंदिर प्रबंधक एवं स्थापक आर्य नगर ज्वालापुर
 

 
                                         
                                        