श्रद्धालु नही कर पाएंगे मकर सक्रान्ति पर्व पर गंगा स्नान

खबर शेयर करें -

हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर मकर सक्रांति के दिन इस बार भी श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाएंगे। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रान्ति का पर्व नियत है। लेकिन वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर, नये वैरिएंट का खतरा विद्यमान है।

कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। कोविड-19 के नए वेरिएंट घोषित किया है जो कि तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त सार्वजनिक समारोह, इवेंट्स (मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक आदि) गतिविधियों को दिनांक 16 जनवरी तक प्रतिबन्धित रखे जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु मकर संक्राति पर्व पर गंगा स्नान के लिए 14 जनवरी को प्रतिबन्धित रहेगा।

मकर संक्राति पर्व पर गंगा स्नान के दौरान बाहरी राज्य व जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु व स्थानीय नागरिकों को प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो महामारी अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।