श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला इकाई और महादेव ब्लड ग्रुप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
डोईवाला- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला इकाई और महादेव ब्लड ग्रुप डोईवाला ने हिमालयन अस्पताल के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। वही रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कांग्रेस नेता मोहित उनियाल और भाजपा नेता नरेंद्र नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री दीपक जुयाल ने कहा कि पत्रकारों द्वारा यह एक सराहनीय कदम है, डोईवाला की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ऐसे ही सराहनीय कार्य करती रहती है, जिससे कि आम लोगों को खासा फायदा होता है। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया है, जिससे कि कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुवे कहा कि रक्तदान अवश्य करें, जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके। वहीं हिमालय अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी केसी जोशी ने बताया कि रक्तदान समय-समय पर करना चाहिए, क्योंकि रक्त किसी मशीन से नहीं बनाया जा सकता है। यह सिर्फ मानव शरीर से ही निकाला जा सकता है। ओर यही वजह है कि शिविर में 34 यूनिट रक्तदान किया गया।
बता दें कि रक्तदान शिविर में श्रमजीवी यूनियन के आशीष यादव ने 17वीं बार, आसिफ हसन ने 11वीं बार, महादेव ग्रुप के सावन राठौर ने 14वी बार रक्तदान किया है।
रक्तदान शिविर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष जावेद हुसैन, संरक्षक महेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार अग्रवाल, नवीन बड़थ्वाल, रितिक अग्रवाल, मोहित उनियाल, नरेंद्र नेगी, नवीन बंग्वाल,सावन राठौर, जपनीत सिंह, मनमोहन नौटियाल, उम्मेद बोरा, राहुल सैनी, आदिल अली, स्वतंत्र बिष्ट, हिमालयन अस्पताल से पंकज बहुगुणा, शुभम ठाकुर, सुभाष छेत्री, ललित, प्रवीण, ऋषिकेश इकाई से मनोज रौतेला आदि मौजूद रहे।