श्रीदेवी देवरा यात्रा का भरत मंदिर एवं भद्रकाली मंदिर में पहुंचकर हुआ समापन
श्री देवी देवरा यात्रा जोकि दिनांक 6 नवंबर 2022 से 20 नवंबर 2022 तक पैदल चल रही यात्रा पहुंची ऋषिकेश नारायण भरत भगवान के मंदिर एवं मां भद्रकाली के मंदिर में पहुंची।
मां भुवनेश्वरी देवी डोली का स्वागत ऋषि कुमारों के वेद मंत्रों पुष्प वर्षा के साथ भरत मंदिर के महंत वल्सल प्रपन्नाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज एवं समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा मां भुवनेश्वरी डोली का भव्य स्वागत किया गया सभी ने अपनी देवी के दर्शन किए।
इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि यह यात्रा मणिपुर पर्वत वासिनी यमकेश्वर क्षेत्र की अधिष्ठात्री मां भगवती भुवनेश्वरी अपने मैतियों ध्यानियो की कुशलक्षेम जानने हेतु भगवान नीलकंठ की आज्ञा लेकर अपने क्षेत्र भ्रमण पर आ रही हैं मां भगवती अपने रक्त डोली में विराजमान होकर अपने मूल स्थान भवन मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर सभी भक्तों को दर्शन देने सबके दुख हरने व सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद देने डोली यात्रा समस्त जन कल्याण के लिए निकली जगह जगह मां भुवनेश्वरी का भव्य स्वागत किया गया यह यात्रा नीलकंठ कोठार भौन तलाई नागराजा आमसौड पटना फूलचट्टी रत्नापानी घटटूगाड दिऊली धामंदा विजाखेत विंध्यवासिनी कुमाऊं होती हुई पुनः मौन माता भुवनेश्वरी मंदिर में पहुंचेगी
मां भुवनेश्वरी डोली यात्रा के साथ चल रहे सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित होकर मां की जय जय कार कर रहे।
इस अवसर पर महंत वल्सल प्रपन्नाचार्य महाराज महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज पार्षद मनीष मनवाल वरुण शर्मा पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा तेजपाल पवार आदि लोग उपस्थित रहेदेवी के पसवा अनूप पयाल पुजारी आचार्य अनुज पोखरियाल तक्षक जोशी, मनोज पंत ,सुरेश पयाल मौजूद रहे।
यात्रा के साथ में शिवचरण सिंह रावत , मनीष बंडवाल, जतिन असवाल, अशोक भण्डारी, हिमांशु पयाल, किशन पयाल, केदार सिंह पायल , विजय पाल सजवान कुकी चौहान एवम ग्राम का सभी प्रधान एवम जनता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ