श्रीमद् देवी भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-लोक कल्याण के लिए आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत की पावन कथा के शुभारम्भ से पूर्व खदरी श्यामपुर से श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली ।

गुरुवार को आयोजित कलश यात्रा खादरी श्यामपुर से त्रिवेणी घाट पर जाकर ढोल नगाड़ों के साथ पण्डित द्वारा कलश और माता रानी की पूजा अर्चना की और महिलाओं के द्वारा नृत्य किया गया ।व्यास पीठ वैष्णवाचार्य पण्डित शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा कि शुभकार्यो से पूर्व माँ भगवती गंगाजी का स्मरण करने से सभी कार्य निर्बाध होते हैं साथ ही पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

इस अवसर जिलागंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि गंगाजी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। गंगाजी की पवित्रता बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।गंगाजी की अविरलता निर्मलता के लिए युवा पीढ़ी में जागरूकता लाना भी माँ गंगाजी की ही सेवा है।

कलश यात्रा में भूमा देवी चौहान,बिंदेश्वरी,मकानी देवी,पूर्णिमा देवी,राजेश्वरी देवी,ममता गैरोला,सीता देवी,सुनीता देवी,संपत्ति देवी,दर्शनी देवी,रमा चौहान,सरोजनी,प्रेम दत्त भट्ट,शूरवीर सिंह जेठूड़ी, शूरवीर जेठूड़ी,होशियार सिंह, रणवीर चौहान,आचार्य नरेश मंद्रवाल,आचार्य महेश पन्त,आचार्य रवि कोठियाल,प्रेम लाल कुलियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।