श्रीवास ग्रुप ने GIC वीरभद्र स्कूल के विकास के लिए वितरित किये ₹5 लाख

खबर शेयर करें -

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश मे आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्रीवास ग्रुफ के चेयरमैन निशांत मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया।

विद्यालय के लिए सभी कमरों के लिए पंखे की व्यवस्था , पेय जल की व्यवस्था, स्कूल के टॉयलेट के जीर्णोधार की व्यवस्था और स्कूल व खेल के विकास के लिए रूपए 5 लाख अनुदान राशि देने की घोषणा की है।उन्होने स्कूल के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ कुशवाहा को ₹ 9000 की राशि भेट की और 4 बच्चो को बैडमिंटन रैकेट भी प्रदान किया।

आज इंडियन स्पोर्ट्स फोरम के संयोजक आशीष मोहन के जन्मदिन पर छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उत्साही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की घोषणा की तथा सभी बच्चों को बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय राजीव लोचन सिंह द्वारा बच्चों के जीवन मे आगे बढ़ने के लिए तरीके बताए गए । कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन जोशी व मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।

आज इस अवसर पर संभय मालिक वाइस चेयरमैन श्रीवास ग्रुप, पार्षद गुरविंदर सिंह, हरेंद्र राणा, संजय ध्यानी, राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी , विजय पाल सिंह एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी , पंकज सती व्यायाम शिक्षक, सुशील रावत एनसीसी अधिकारी , पुरातन छात्र ओम प्रकाश गुप्ता मुख्य कोच हॉकी , जितेन्द्र अरोड़ा टेबल टेनिस कोच, जितिन रावत नेशनल हॉकी प्लेयर, गिरीश कोठियाल , अपर्णा सिंह, हेमलता सिंह आदि ने शिरकत की।