श्री कबीर साहिब जी का 622 वां प्राकट्य दिवस बड़ी धूमधाम के साथ कबीर चौरा आश्रम में मनाया गया
आज बुधवार को श्री कबीर साहिब जी का 622 वां प्राकट्य दिवस बड़ी धूमधाम के साथ कबीर चौरा आश्रम में मनाया गया । अवसर पर कबीर चौरा आश्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रघु मुनि जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कार्यक्रम का संचालन महामंडलेश्वर हरि चेतनानन्द महाराज के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक कबीर चौरा आश्रम के परमाध्यक्ष कपिल मुनि महाराज पावन सानिध्य महंत स्वामी ऋषिशश्वरनंन्द महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराजइस अवसर पर महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई ने आए हुए सभी श्री महंत महामंडलेश्वरो को पुष्प हार उत्तरी उड़ा कर सम्मानित किया आए हुए सभी संत महात्माओं ने श्री कबीर साहिब महाराज पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत रघु मुनि महाराज ने कहा कि संत मिलन को जाइऐ, तज माया अभिमानज्यों ज्यों पग आगे धरे, कोटिन यज्ञ समान महामंडलेश्वर हरि चेतनानंन्द महाराज ने कहा कि जहां संतों का समागम हो वह स्थान तीर्थ बन जाता है जिस प्रकार कबीर साहिब ने पूरे विश्व में कबीर साहिब का प्रचार प्रसार कर धर्म को आगे बढ़ाया उसी प्रकार संत भी सबका उद्धार के लिए संसार में प्रकट होकर सबका उद्धार करते हैं।
अवसर पर महंत श्री कपिल मुनि महाराज: महंत ऋषिस्वोरानन्द मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, हरिचेतनानन्द महंत हरिहरानन्द महंत, रिविदेव शास्त्री महंत सूतीक्षण मुनि महंत दिनेश दास शास्त्री, महंत प्रकाश मुनि, महंत श्रवण मुनि, महंत जगजीत सिंह, महंत निर्मल दास, महंत शांतानन्द पंजाब, महंत आनंद शास्त्री महंत दामोदर दास , महंत ब्रम्हमुनि, नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई, पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी जयेंद्र रमोला, अध्यक्ष संजय शास्त्री, ललित मोहन मिश्रा, अभिषेक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे