श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर फूल अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

खबर शेयर करें -

नरेंद्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में वीर बलिदानी श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस विचार संगोष्ठी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू0सी0 मैठाणी ने अमर बलिदानी श्री देव सुमन जी के आदर्शो का उल्लेख करते हुए सभी से अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारीपूर्वक एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर करने का आवाहन किया। संगोष्ठी में बोलते हुए वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ राजपाल रावत ने श्री देव सुमन जी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डाला तो वहीं डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने श्री देव सुमन जी के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उनके बलिदान को हम सभी के लिए अनुकरणीय बताते हुए उनके आदर्शों को कभी ना भूलने की बात रखी।

इतिहास विभाग की प्रभारी डॉ ईरा सिंह ने भावनात्मक वाणी में उनके बलिदान व संघर्ष को आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बताया। मंच का संचालन हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ जितेंद्र नौटियाल द्वारा किया गया।


इस अवसर पर डॉ सपना कश्यप, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ नताशा, डॉ चंदा टी नौटियाल, डॉ सोनिया गंभीर, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ राकेश नौटियाल, विशाल त्यागी, शिशुपाल, शूरवीर दास, राजेंद्र सिंह बिष्ट, व अन्य उपस्थित रहे।