सड़क बनी तालाब आवा जाई हुई ठप कीचड़ से निकलने को लोग मजबूर
सड़क बनी तालाब आवा जाई हुई ठप कीचड़ से निकलने को लोग मजबूर
शमशाद अहमद के साथ वसीम अली की रिपोर्ट
भगवानपुर क्षेत्र रोला हेडी नवादा का हे जहां पर सड़कें तालाब बनी हुई है जिसके कारण ग्राम वासी और स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है लेकिन ग्राम वासियों का कहना है कि हमने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके बाद गांव वासियों ने इसकी सूचना भगवानपुर एसडीएम को दी लेकिन ग्राम वासियों को कीचड़ भरे रास्ते से निजात नहीं मिली और ग्रामवासी और स्कूली बच्चों को मजबूरन वहीं से आना जाना पड़ता है जिसकी वजह से बच्चे ज्यादा कर स्कूल जाने से मना कर देते हैं लेकिन प्रधान से लेकर उच्चतमअधिकारी तक कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है इसे हम सिस्टम की कमजोरी समझे या अधिकारियों की मिलीभगत जो किसी भी गांव में जाने को तैयार तक नहीं गांव वासियों का कहना है प्रधान बनने के बाद गांव में प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया लेकिन जिस में शिकायत करने पर भी गांव वासियों की कोई भी अधिकारी शूज लेने तक नहीं आते और खानापूर्ति के नाम पर केवल कागजों के पेट भरे जाते हैं और शिकायत करने वालों को दबाया जाता है