सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंर्तगत निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग तथा जूनियर वर्ग में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपसंभागीय अधिकारी मोहित कोठारी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोठारी जी ने कहा कि विधालयों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक है क्योंकि यह बड़े होकर ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं जिससे परिवहन विभाग को भी आसानी होती है । आज के बच्चे कल का भविष्य है ।

कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ छात्र – छात्राओं को समाज सुधार की शिक्षा दी जाती है। सड़क सुरक्षा भी इसी का एक अंग है यदि हम सड़क पर सुरक्षित चलते है तथा परिवहन के नियमों का पालन करते है तो असमय होने वाली दुर्घटनाओं से बचे रहते है ।

निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कु0 मानसी प्रथम , कु0 तनीषा द्वितीय, कु0 रोजी तृतीय , कु0 आंचल चतुर्थ ,शिवम गौड़ पंचम ,सब जूनियर वर्ग में शीतल राजा प्रथम, स्नेहा द्वितीय, अभिषेक तृतीय, आंचल चतुर्थ, सोनम ने पंचम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में अनन्या प्रथम, प्रीति राजा द्वितीय, काजल छाबड़ा तृतीय, सृष्टि वर्मा चतुर्थ ,संजीवनी ने पंचम स्थान हासिल किया । पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ममता प्रथम,निशु द्वितीय, छवि तृतीय सब जूनियर वर्ग में अभिषेक साहनी प्रथम, सुमित सागर द्वितीय, अनिकेत सकलानी तृतीय तथा जूनियर वर्ग में सलोनी प्रथम, अभिषेक धीमान द्वितीय तथा प्रियंका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा पठन पाठन में प्रयुक्त सामग्री प्रदान की गई ।

इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, सूरजमणि, ललित मोहन जोशी, सी.डी. डंगवाल, श्याम सुन्दर रयाल ,सुशील सैनी ,हरेंद्र सिंह राणा ,संजय ध्यानी, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, सरोज लोचन , नीरज कर्नवाल, सुनीता पंवार ,मोहम्मद मुद्दसिर, मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी , ममता नोटियाल, सीता तिवारी, ज्योति किरण लोहनी, माधुरी रावत, शीला राणा, रेखा बिष्ट, इन्दु नेगी, आभा भट्ट, शकुंतला भट्ट ,व्यायाम शिक्षक पंकज सती राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ललित चौहान ,बलबीर रावत, राजेश नेगी, शिव चरण प्रसाद लखेड़ा , प्रदीप रावत, इंद्रेश रावत, बी पी सती गजेंद्र