सफाई कर्मी के सैनिटाइज करने के कारण कमर पर हुवे घाव ओर कर्मी का सरकारी व नगर निगम की तरफ से कोई इलाज नही
सफाई कर्मी के सैनिटाइज करने के कारण कमर पर हुवे घाव ओर कर्मी का सरकारी व नगर निगम की तरफ से कोई इलाज नही
सह सम्पादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया
जहा आज हर तरफ लोकडाउन के चलते सभी घरों में सुरक्षित महसूस कर रहे है वही सच्ची सेवा में भारत के 3 सिपाही अपनी ड्यूटी को इस कदर निभाने में लगे है की मानो भगवान स्वरूप है और ये कहने में जरा भी संदेह नही की ये बात सच भी है। जहाँ हम सभी आम लोग अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित महसूस कर रहे है वही हमारे देश के सच्चे सिपाही डॉक्टर पुलिस और सफाई कर्मी अपने कामो में जरा भी लपरवाई बरते नजर नही रह है कियु की आज इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा भारत जहा एक साथ खड़ा है वही इस कारोना महामारी में लोक डाउन के चलते सैनिटाइज करने के कारण अपनी अहम भूमिका निभाने में सफाई कर्मी वार्ड 42 में विकास (कला) पुत्र स्व0 सोहन की पीठ में घाव हो गये जिसके चलते उसको नगर निगम की तरफ से कोई मेडिसिन की मदत नही मिली उनका कहना है कि वो अपनी तरफ से की घर पर रखी ट्यूप लगाकर काम चाला रहा है उसने अपने कमर के घाव दिखाकर अपनी दास्तान बया की विकास (काला) ने बताया कि नगर निगम और सफाई नायक ने अभी तक उसकी कोई मदत नही की
आज सफाई कर्मी अपनी जान की प्रवाह न करते हुवे आम जन की सेवा व देश सेवा में पूर्ण योगदान देने में कतेई भी कमी नही छोड़ रहा है परंतु ऐसे में इंसनिय के नाते है सही हमे इन सभी का मनोबल भी भड़ाना चाहिए और सरकार को भी इनके लिए कुछ विषेस सोचना चाहिए /