सबसे कम दिन के CM तीरथ रावत, टूटा रिकॉर्ड
Uttrakhand Times/ देहरादून :-उत्तराखंड के राजनितिक पटल पर फिर से सियासी हलचल शुरू हो चुकी है , इसे उत्तराखंड का भाग्य समझो या दुर्भाग्य कि अभी तक उत्तराखंड को कोई योग्य कमान नहीं मिली.
तीरथ रावत जिन्होंने अभी अभी CM की कुर्सी संभाली थी लेकिन वे भी अपना कार्यकाल पूरा ना कर सके और सबसे कम दिन के मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है .
आपको बता दे कि महज 114 दिन के CM बनने का सौभाग्य प्राप्त कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने पहुँचे .
अब आगे देखना होगा कि कौन सा नया चेहरा मुख्यमंत्री के पद के लिए उभर कर आएगा.
जैसे कि सभी जानते है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म होगा। इसका मतलब है कि इस विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने में 9 महीने ही बचे हैं। वहीं, लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत ने दस मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में उन्हें शपथ लेने के छह माह के भीतर विधायक बनना जरूरी है। अगर ऐसे देखा जाए तो 9 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत के बने रहने संभव नहीं है। अब, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 151 ए के तहत, उस स्थिति में उप-चुनाव नहीं हो सकता, जहां आम चुनाव के लिए केवल एक साल बाकी है। वहीं तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए विधानसभा का उपचुनाव लड़ना और जीतना जरूरी है।