सर्वर डाउन होने पर यात्रियों को ना हो किसी तरह की परेशानी DM ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश ,o4 मई

बुधवार की दोपहर जिलाधकारी डा‌,आर राजेश कुमार उप जिलाधकारी डॉ अपूर्वा पांडे के साथ आईएसबीटी पर चार धाम यात्रा के दौरान किए जा रहे, पंजीकरण कार्यालय में पहुंचकर यात्रियों से बातचीत भी की, और उनसे परेशानियों के संबंध में जानकारियां जुटाई इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अच्छा संदेश दिए जाने के लिए उनका स्वागत किया जाए और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कोविड-19 को देखते हुए सभी के लिए मास्क आवश्यक किया गया है, इसलिए मास्क नहीं तो यात्रा नहीं के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए ।

जिलाधिकारी ने पंजीकरण के दौरान सर्वर डाउन होने पर यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखे जाने के लिए निर्देशित किया इस दौरान परिवहन व्यवसायियों मनोज ध्यानी यातायात के अध्यक्ष और नवीन रमोला ने जिला अधिकारी को बताया कि आरटीओ विभाग से संबंधित कार्यो का निपटारा भी पंजीकरण कार्यालय के साथ ही किया जाए, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी को बातचीत कर समस्या का समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।