सावन के दूसरे सोमवार पर भारी मात्रा में कावड़ यात्री नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे
सावन के पहले सोमवार में पंचक लगा हुआ था जो कि काफी श्रद्धालु मान से सावन के प्रथम सोमवार में जो नहीं आ पाए वह सावन के दूसरे सोमवार में नीलकंठ महादेव मंदिर में भारी मात्रा में कांवड़ यात्री दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
गंगा में स्नान करने के पश्चात कांवडीयों ने गंगा से जल भरकर नीलकंठ महादेव मंदिर की यात्रा शुरू की ,नीलकंठ पैदल मार्ग पर कांवड़ यात्रा ले जाने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला,
3 साल बाद कांवड़ यात्रा खुली है। लोगों में काफी जुनून है कई श्रद्धालु जमीन में लेटते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए जाते हुए दिखाई दिए, छोटे-छोटे बच्चों को लेकर लोग नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं।