सियासी बयार बहनी शुरू हो चुकी है आम आदमी पार्टी के पक्ष में- डॉ राजे सिंह नेगी
Uttrakhand Times/ ऋषिकेश :- आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा मास्टर स्ट्रोक साबित होगी।
सोमवार को एक जारी बयान में उन्होंने कहा की आप संयोजक के उत्तराखंड दौरे के बाद सियासी बयार पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के पक्ष में बहने लगी हैं।
उत्तराखंड में सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी हर परिवार को 300 यूनिट तक और किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देगी की घोषणा उत्तराखंड की सियासत के लिए एक नजीर साबित होगी।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ नेगी के अनुसार उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद दोनों राष्ट्रीय दलों द्वारा बारी बारी से राज्य की जनता को छला गया है।ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद यहां अन्य राज्यों के मुकाबले महंगी बिजली लोगों को खरीदनी पड़ रही थी। आगामी चुनाव से इस गंभीर समस्या से प्रदेश की आवाम को मुक्ति मिल जायेगी।किसानों को मुफ्त बिजली और पुराने माफ करने की आप संयोजक की घोषणा से हजारों कृषकों और लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का फ़ैसला कर लिया है।मिशन 2022 को पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फतह करेगी।