सिविल लाइंस पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया, 7 ग्राम स्मैक बरामद, काफी समय से कर रहा था तस्करी
रुड़की रिपोटर इरफ़ान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने करीब एक लाख रूपये की समैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सलमान है और वो सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंदा रोड का रहने वाला है जानकारी मिली है की सलमान काफी समय से स्मैक तस्करी का कार्य कर रहा था। कल शाम पुलिस को जानकारी मिली थी की मोहम्मदपुर नहर पटरी पर एक युवक समैक बेच रहा है पुलिस ने युवक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और स्मैक बेचने वाले युवक सलमान को करीब एक लाख रूपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया की वो उत्तरप्रदेश के बरेली से स्मैक की खेप लाता था और आसपास के क्षेत्रो में इसका अवैध व्यापार करता था। फिलहाल पुलिस ने सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है