सीएम धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा
उत्तराखण्ड में हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जन जीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है पहाड़ो में कहीं भुस्खलन की खबरें है तो कहीं किसानों के फसल नुकसान की । अक्टूबर माह की इस बेमौसम बरसात ने कई लोगों का जीवन तबाह कर दिया है , नदियां अपने नियंत्रित रेखा से ऊपर बह रही है । गंगा तथा कई सहायक नदियां अपने रौद्र रूप दिखा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार भी साथ थे. बाद में रुद्रप्रयाग में सीएम ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से जिले की स्थिति व यात्रा की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियो से धैर्य और बनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद कि भरोसा दिलाया है. सीएम धामी ने कहा कि भारतीय वायु सेना अपने हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेज रही है. उन्होंने कहा कि जो पर्यटक रास्तों में फँसे हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपदा की घड़ी में सभी संयम बरतेंगे तो अगले कुछ घंटों में परिस्थिति सामान्य हो जाएगी.
आपको बता दे कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और रुद्रप्रयाग पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आपदा से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं डीजीपी अशोक कुमार साथ रहे।