सीएम धामी ने सियाचिन में शहीद हुए जवान विपिन सिंह गुसाईं के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
उत्तराखण्ड टाइम्स/ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पौड़ी जनपद के विकासखण्ड पाबौ के अन्तर्गत ग्राम धारकोट पहुंचे, जहां उन्होंने सियाचिन में शहीद हुए जवान विपिन सिंह गुसाईं ( 57 बंगाल इंजीनियरिंग ) के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी .पी. रेणुका. देवी सहित अन्य गणमान्य ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित की। जबकि सेना के जवानों द्वारा शहीद विपिन सिंह गुसाईं के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव धारकोट में लाया गया तथा सैन्य सलामी दी गई। वहीं शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंत्योष्टि दी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के परिजन माता एवं पिता से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद विपिन सिंह गुसाईं के परिवार को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की इस विकट घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें तथा शहीद विपिन सिंह गुसाईं को अपने चरणों में स्थान दें। कहा कि शहीद विपिन सिंह गुसाईं एक परिवार का ही नही बल्कि पूरा देश का बेटा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की शहीद के गांव को जाने वाला मोटर मार्ग धारकोट- इठूड का नाम तथा राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर का नाम शहीद विपिन सिंह गुसाईं के नाम पर कीया जाए।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दुनिया में इससे बड़ा दुख और कोई नही हो सकता कि किसी का जवान बेटा चला जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शहीद के गांव को जाने वाला मोटर मार्ग तथा इंटर कॉलेज को शहीद विपिन सिंह के नाम पर करने की घोषणा की गई है। कहा कि सरकार हर समय शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह, एसडीएम सदर आकाश जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।