सीओ ढोंढियाल ने बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र–छात्राओं को बांटे सर्टिफिकेट

खबर शेयर करें -

इंटरनेशनल शीटोरियो कराटे आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें ऋषिकेश के 7 छात्र–छात्राओं को बेल्ट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सीओ डीसी ढोंढियाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए बोला कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। निखारने का प्रयास होना चाहिए। संस्था के संरक्षक मदनमोहन शर्मा ने कहा कि विगत 20 वर्षो से तीर्थ नगर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है।

इंटरनेशनल शीटोरियो कराटे आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया के मुख्य तकनीकी निदेशक एवं इंडिया चीफ विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उक्त परीक्षा में निशिका पाल, निखिल पाल ने ऑरेंज बेल्ट तथा अभिषेक रावत, मोक्ष गुप्ता, ऋषभ राठौड़, अर्जुन सिंह पंवार और वैष्णवी पंवार ने येलो बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।

राजपूत ने यूक्रेन में फंसे सभी प्रदेश वासियों एवम् देशवासियों की सकुशल भारत वापसी की प्रार्थना की।

इस अवसर पर सरोज डिमरी विद्या व्रत शर्मा, अमृतलाल डंग,सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।