सुरक्षा के साथ पुलिस जुटी शिवभक्तों की सेवा में। कावडियों को वितरित किया खाद्य सामग्री व प्रसाद

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड की पुलिस सुरक्षा के साथ अब पुलिस नीलकंठ में शिव दर्शन को आने वाले भोले भक्तों की सेवा में भी जुट गई है। इसी क्रम में रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने कावड़ियों के लिए फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों शिव भक्तों को फल के साथ नींबू पानी और आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई।

गुरुवार को पुलिस ने मुख्य बाजार नेपाली फार्म तिराहे पर कांवड़ियों को फल वितरित किए पुलिस क्षेत्राधिकारी भुवन चंद्र पुजारी ने शिव भक्तों को फल और चने के साथ नींबू पानी भी पिलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कांवरियों के मंगलमय यात्रा की कामना भी की सीओ डी सी ढौंडियाल ने बताया कि एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर सेवा कार्य का आयोजन किया गया है । बताया कि किसी भक्तों की सुरक्षा के साथ-साथ उनका आदर सत्कार भी जरूरी है कहा कि कावड़ यात्रा में आने वाले भोले भक्तों को सत्कार के साथ पुलिस की व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया जा रहा है। वितरण कार्यक्रम में साध्वी प्राची भी मौजूद रहे वहीं पुलिस का सेवा भाव देखकर नीलकंठ जलाभिषेक को जा रहे कावड़ी भी खुश नजर आए उन्होंने पुलिस प्रशासन की सेवाओं की तारीफ की ।