सूबेदार अजय रौतेला शहीद। टिहरी निवासी थे रौतेला। जम्मू -कश्मीर में हुए शहीद।
उत्तराखण्ड टाइम्स:- उत्तराखण्ड के तीन जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। न जाने कितने ऐसे परिवार हैं जो अपने वीर सपूतों को खो चुके हैं। अभी 24 घंटे पहले ही खबर आई थी कि उत्तराखंड के दो जांबाज़ पुंछ में शहीद हो गए। टिहरी गढ़वाल के विक्रम सिंह नेगी और चमोली जिले के योगंबर सिंह के पुंछ में शहीद होने की खबर सामने आई थी। इस बीच उत्तराखंड के लिए एक और दुखद खबर है।
बताया जा रहा है कि सूबेदार अजय रौतेला टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। टिहरी के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। वर्तमान में सूबेदार अजय रौतेला का परिवार देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में सूबेदार अजय रौतेला शहीद हो गए।