सेंसिटिव जोन के नाम पर न किया जाए ग्रामीणों को वन अधिकार से दूर। प्रधानो ने किया विरोध।

खबर शेयर करें -

रायवाला: इको सेंसिटिव जोन के खिलाफ श्यामपुर न्याय पंचायत के सभी सोलह ग्राम प्रधानों में अब मोर्चा खोल दिया है। रविवार को प्रधान संगठन की बैठक में सबने एक स्वर में सेंसटिव जोन का विरोध किया है।

प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा की अध्यक्षता में मिलन केंद्र प्रतीत नगर रायवाला में आयोजित बैठक में व्यक्त किया गया कि राजाजी नेशनल पार्क से सटे हुए गांवो में एक किमी तक सेंसिटिव जोन हो गया तो निजी निर्माण कार्य बंद हो जाएंगे ।पंचायत विकास कार्य भी रुक जायेंगे।

उत्तराखंड के लोगों का जंगलों से पुराना रिश्ता रहा है घास,पत्ती लकड़ी के लिए सदियों से वनों पर निर्भर रहे है।अब अगर सेंसिटिव जोन के नाम पर यहां ग्रामीणों को वन अधिकारों से वंचित किया गया तो जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को लामबंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

बैठक में प्रतीत नगर प्रधान अनिल कुमार, रायवाला प्रधान सागर गिरी, गौरीमाफी प्रधान रोहित नौटियाल,चक्जोगीवाला से भगवान सिंह मेहर,खदरी खड़क माफ से संगीता थपलियाल, हरिपुर कला की गीतांजलि जखमोला, अंजना चौहान, शांति प्रसाद थपलियाल लिखवार, आशु सैनी आदि लोग मौजूद रहे।