सेल्फी लेते वक्त पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

खबर शेयर करें -

 

Uttrakhand Times /Rishikesh:- सेल्फी लेते वक्त पुल से गंगा नदी में गिरा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी ऋषिकेश में सेल्फी खींचने के चक्कर में पर्यटक झूला पुल से सीधे गंगा में जा गिरा, तब से वो लापता है। पानी के बहाव में बहे पर्यटक की खोजबीन जारी है।

आज के समय में सेल्फी लेना शौक बन गया है लेकिन यही शौक हमारे युवा पीढ़ियों की जान का दुश्मन बन बैठा है । ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश आये एक पर्यटक का है जो सेल्फी लेने के चक्कर मे अपनी जान से हाथ धो बैठा।

बुलंदशहर से ऋषिकेश आये एक नव युवक ने सेल्फी लेने के चक्कर में झूलापुल से सीधे गंगा नदी में जा गिरा। तब से वो लापता है। पानी के बहाव में बहे पर्यटक की खोजबीन जारी है। घटना मुनिकीरेती क्षेत्र की है। यहां बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी खींचने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया। पर्यटक के नदी में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन पर्यटक का कहीं कुछ पता नहीं चला।

पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर करीब दो बजे मालाकुंटी में कुछ पर्यटक मौजमस्ती की फिर झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे। तभी एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वो सीधे गंगा नदी में गिर गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पर्यटक पानी के तेज बहाव में ओझल हो गया। पर्यटक अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर साथ उत्तराखंड घूमने आया था। सेल्फी लेने के चक्कर में उसने अपनी जान आफत में डाल दी। इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।