“सेल्फी विथ डॉटर” से प्रभावित हुए पीएम, “मन की बात” में 100 वें एपिसोड में साझा की अपनी खुशी: प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वे संस्करण का पुनः प्रसारण बूथ संख्या 06 और 07 के कार्यकर्ताओं के साथ सुना। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में सदैव निर्धनवर्ग के लोगों की बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदैव आम लोगों के कार्यो को प्रोत्साहित किया। जिससे उनके भीतर काम के प्रति नई ऊर्जा मिलती है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत हरियाणा से ही की थी। ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान से पीएम बहुत प्रभावित हुए हैं।
इस मौके पर बूथ अध्यक्ष बैशाख सिंह कैंतूरा, धर्म सिंह चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, विमला नैथानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष समा पँवार, शैलेंद्र रांगड़, भरत भंडारी, सोबन सिंह कैंतूरा, कमलेश बिष्ट, चमन पोखरियाल, दिनेश पयाल, पूजा रावत, विनीता नेगी, रीना नेगी, सुशीला नेगी आदि उपस्थित रहे।