सोशल मीडिया की दौड़ में राजपाल खरोला आगे, वर्चुअल बैठको के बाद जल्द शुरू होगी वर्चुअल रैली

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा में आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वार्ड प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, ग्राम सभा अध्यक्ष, ग्राम सभा प्रभारी, बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारियो के साथ वर्चुअल बैठक कर जन जन कांग्रेस की विचारधरा को अवगत करने और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की रणनीति पर चर्चा की गयी ।


खरोला ने वर्चुअल बैठक में समस्त पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना माहमारी की रोकथाम पर तय की गए निर्देश का पालन कर जनता से जुड़ने का काम करेंगे और चुनाव आयोग द्वारा तय किये गए सभी मानको का पालन किया जाएगा और चुनाव में जनता के साथ जुड़ने के अलावा कोरोना की रोकथाम के लिए भी जागरूकता फैलाएंगे।


खरोला में कहा की कांग्रेस का हर कार्यकर्ता घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेगा और ऋषिकेश विधानसभा में भ्रष्टाचार का हब बनाने वाले स्थानीय विधायक के दुशासन को जनता को अवगत करायेंगे ।


खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा की जनता से मिल रहा अपार प्यार और समर्थन इस बात की पुष्टि करता है की ऋषिकेश विधानसभा की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी ही और इस बार 15 साल से ऋषिकेश विधानसभा के हाल को बेहाल करने वाले भाजपा विधायक से तंग आ चुके है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का ऋषिकेश विधानसभा में झंडा लहराकर विकास का नया अध्याय विधानसभा में उदय होगा ।


खरोला ने विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की चुनाव का ढंका बजते ही वे अपने झूठे वादों का पिटारा लिए ऋषिकेश विधानसभा में भ्रमण करने लग गये है और पूर्व के चुनाव की जनता को बरगलाने में लग गये है, परन्तु वे इस बात से अनजान है की ऋषिकेश विधानसभा की जनता उन्हें समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऋषिकेश विधानसभा में जमानत जब्त कराएगी ।